Navratri Garba 2025: ट्रेंड में राजपुताना-डिजिटल प्रिंट,थीम ड्रेस की भी डिमांड
Navratri Garba 2025: नवरात्रि के अवसर पर रायपुर की इन दुकानों में भीड़ उमड़ने लगी है. खासकर युवा और महिलाएं नए-नए डिजाइन वाले ड्रेस को लेकर उत्साहित हैं. हल्के वजन और डिजिटल प्रिंट वाले कपड़े सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. यही वजह है कि पुरानी बस्ती, लिली चौक और लाखेनगर इन दिनों गरबा प्रेमियों के लिए ड्रेस का हब बन गए हैं.
What's Your Reaction?


