Ujjain News : भक्ति में लीन कैदी, जेल में गूंजे माता रानी के जयकारे; फलाहार की बढ़ी मांग, किए गए विशेष इंतजाम
MP News : उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में नवरात्रि के दौरान कैदी भी माता की भक्ति में डूबे हुए हैं। करीब 682 कैदी उपवास रखकर प्रतिदिन पूजा-अर्चना कर रहे हैं। जेल में मौजूद पद्मावती माता के प्राचीन मंदिर में सुबह से ही भक्ति का माहौल बना हुआ है।
What's Your Reaction?


