CG: लगातार बारिश से आंगनबाड़ी-प्राथमिक शाला में भरा पानी, बच्चों की सुरक्षा को खतरा, ग्रामीणों ने जताई चिंता
प्राथमिक शाला माटवाड़ा लाल पटेलपारा का भवन काफी पुराना है और लगातार पानी भरने से भवन कभी भी धराशाही हो सकता है। प्रांगण में जमा पानी और काई के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिससे बच्चों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
What's Your Reaction?


