धमतरी: पांच गांव के किसानों को धान बेचने 28 किमी करना पड़ता है सफर, प्रशासन से की नई उपार्जन केंद्र की मांग
पांच गांवों के करीब 800 किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए हर बार 28 किलोमीटर दूर केरेगांव धान खरीदी केंद्र जाना पड़ता है। खराब और जंगली रास्तों से होकर लंबी दूरी तय करने के कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?


