टमाटर खेती से बदल रही मंगली दीदी की तकदीर, 200 कैरेट से 80 हजार का इनकम
Tomato Farming: छत्तीसगढ़ में बिहान और आदि कर्मयोगी अभियान ने गांव की महिलाओं के जीवन में नई उम्मीद जगाई है. कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के अंगवाही गांव की मंगली दीदी ने टमाटर उत्पादन कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की ऐसी राह दिखाई, जो अब अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई है.अब तक 200 कैरेट टमाटर बेचकर मंगली दीदी 80 हज़ार रुपए की इनकम कर चुकी हैं.
What's Your Reaction?


