CG News: सुकमा के नक्सल प्रभावित नागाराम में नया सुरक्षा कैंप स्थापित, सुरक्षा और विकास की नई राह शुरू
वर्षों से नक्सलियों के कोर ज़ोन माने जाने वाले इस गांव में पहली बार सुरक्षा बलों ने स्थायी डेरा डालते हुए नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया है। यह कैंप छत्तीसगढ़ शासन की विशेष योजना 'नियद नेल्ला नार' (हमारा अच्छा गांव) के तहत खोला गया है।
What's Your Reaction?


