Korba News: गेवरा में स्क्रैप से बना S-400 एंटी मिसाइल सिस्टम का मॉडल, आकर्षण का केंद्र बना
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सेंट्रल एक्सकेवेशन वर्कशॉप गेवरा (CEWS Gevra) के कर्मचारियों ने अनूठी पहल करते हुए ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की थीम पर स्क्रैप और बेकार पड़े सामान से रूस के अत्याधुनिक S-400 एंटी मिसाइल सिस्टम का आकर्षक मॉडल तैयार किया है।
What's Your Reaction?


