इंजीनियर से मुर्गी पालक बना यह युवक, सालाना तगड़ी हो रही है कमाई

Poultry Farming In Aurangabad: औरंगाबाद के रहने वाले प्रमोद कुमार ने इंजीनियरिंग करने के बाद हरियाणा में निजी कंपनी में काम किया. 5 सालों तक नौकरी करने के बाद बॉयलर मुर्गी फार्म का व्यवास शुरू किया. फिलहाल औरंगाबाद में पांच फॉर्म चला रहे हैं. इनकी 30 हजार की प्रोडक्षन कैपेसिटी है. बॉयलर मुर्गी 1 साल में 200 से 250 तक अंडे देती है. इससे अच्छी कमाई भी कर रहे है.

Oct 26, 2024 - 11:30
 0  6
इंजीनियर से मुर्गी पालक बना यह युवक, सालाना तगड़ी हो रही है कमाई
Poultry Farming In Aurangabad: औरंगाबाद के रहने वाले प्रमोद कुमार ने इंजीनियरिंग करने के बाद हरियाणा में निजी कंपनी में काम किया. 5 सालों तक नौकरी करने के बाद बॉयलर मुर्गी फार्म का व्यवास शुरू किया. फिलहाल औरंगाबाद में पांच फॉर्म चला रहे हैं. इनकी 30 हजार की प्रोडक्षन कैपेसिटी है. बॉयलर मुर्गी 1 साल में 200 से 250 तक अंडे देती है. इससे अच्छी कमाई भी कर रहे है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations