डबल मर्डर का खुलासा: प्रेम प्रसंग के राज छिपाने दादी-पोती की बेरहमी से हत्या,19 महीने बाद तीसरा आरोपी गिरफ्तार
मृतका नाबालिग सविता साहू का प्रेम संबंध मुख्य आरोपी चुर्मेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद से था। इसी बीच चुर्मेन्द्र की सगाई तय हो गई थी। जब सविता को इस बात की जानकारी मिली तो उसने अपनी सहेलियों से आरोपी और उसके परिवार को बर्बाद करने की बात कही।
What's Your Reaction?


