बकरियां चराने वाला अब बन गया अफसर, ये है किसान बेटे की रियल लाइफ़ मूवी!
Success Story: बाड़मेर के रेगिस्तान में जन्मे किसान पुत्र दिनेश चौधरी ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया जो बड़े शहरों के सपने देखने वाले भी नहीं कर पाते. खेतों में पिता का हाथ बँटाते हुए और बकरियां चराते हुए दिनेश ने मेंढ़ पर बैठकर किताबों से दोस्ती की. आर्थिक तंगी और असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. पहले शिक्षक बने, फिर जिला रोजगार अधिकारी और अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में 31वीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया. दिनेश की कहानी हौसले, संघर्ष और सपनों की सच्ची मिसाल है.
What's Your Reaction?


