रेगिस्तान की बंजर जमीन में कैसे खिल गई हरियाली? अशोक जांगू ने रचा इतिहास!
Desert Farming: नागौर के अलाय गांव के किसान अशोक जांगू ने बंजर जमीन और खारे पानी में आधुनिक और जैविक खेती कर देश-विदेश में अपनी पहचान बनाई है. उनके खेतों में 6000 अनार के पौधे हैं और वे मिनी फूड पार्क के जरिए उच्च गुणवत्ता वाले देसी घी (₹3200/Kg) और अन्य उत्पादों की बिक्री करते हैं. 1 करोड़ लीटर क्षमता का डेम बनाकर उन्होंने जल संरक्षण की मिसाल पेश की है.
What's Your Reaction?


