बस्तर की मिट्टी से उठती देवी आराधना की धुन! जानें क्या है ‘धनकुल गीत’
छत्तीसगढ़ के बस्तर की धरती पर आज भी ‘धनकुल गीत’ गूंजते हैं, जहां धनुष की ध्वनि और मिट्टी की हंडी से देवी लक्ष्मी की आराधना की जाती है. हल्बी भाषा में गाया जाने वाला यह पारंपरिक गीत बस्तर की लोक संस्कृति और आस्था का अहम हिस्सा है.
What's Your Reaction?


