CG By Election: उपचुनाव से पहले पोस्टर वार, BJP बोली – तुझे जीतने तो देंगे नहीं हम… तो कांग्रेस ने किया पलटवार

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा का चुनाव 13 नवंबर को होने हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इसी बीच भाजपा-कांग्रेस ने तंज कसते हुए एक-दूसरे पर पोस्टर वार किया है।

Oct 29, 2024 - 11:12
 0  5
CG By Election: उपचुनाव से पहले पोस्टर वार, BJP बोली – तुझे जीतने तो देंगे नहीं हम… तो कांग्रेस ने किया पलटवार

CG By Election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे तेज होने लगी है। फिलहाल यह सरगर्मी अभी पार्टी स्तर पर पोस्टर से शुरू हुई है। मंगलवार को दाेनों ही पार्टी भाजपा-कांग्रेस ने सुनील सोनी और आकाश शर्मा पर सियासी तंज कसते हुए पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर वाॅर में बड़े नेताओं पर तंज कसा गया है।

भाजपा ने पोस्टर जारी करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल पर हमला बोला है। पोस्टर में आकाश शर्मा को एक रस्सी में बंधा हुआ दिखाया गया है, जिसमें एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल आकाश शर्मा को रस्सी से बांधकर चुनाव प्रचार से रोकते हुए दिखाया गया है। साथ ही स्लोगन लिखा- रायपुर दक्षिण उप चुनाव में तुझे जीतने तो देंगे नहीं हम।

यह भी पढ़े: CG Politics: भाजपा ने जारी किया Poster, कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के लिए लिखा- लापता हैं तीनों

कांग्रेस का पोस्टर वार

वहीं कांग्रेस ने पोस्टर में लिखा- बिरजू पड़ा अकेला, उपचुनाव में हो गया खेला। दक्षिण चुनाव से भाजपा किनारे, बिरजू प्राइवेट लिमिटेड की तानाशाही हावी। डूबने दो… डूबने दो, न ये जनता के काम का है और न ही हमारे कोई काम का। पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को एक खाई में गिरते हुए दिखाया गया है, जिसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल हाथ खींचकर बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं खाई के दूसरे छोर पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खड़े होकर मुस्कुराते हुए देख रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations