आधी रात दीवार फांद कर घर में घुसे 2 भालू , मचाने लगे आतंक फिर… Video देखकर उड़ जाएंगे होश

CG News: कांकेर में दो भालू के घर के अंदर घुस जाने से परिवार के लोग दहशत में आ गए। लगातार इलाके में जंगली जानवरों के बढ़ते मूवमेंट के बाद भी वन विभाग कोई एक्शन नहीं ले रहा है।

Oct 8, 2024 - 11:47
 0  4
आधी रात दीवार फांद कर घर में घुसे 2 भालू , मचाने लगे आतंक फिर… Video देखकर उड़ जाएंगे होश

Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक से लोग परेशान हो चुके हैं। वनबाहुल्य क्षेत्र होने के कारण आए दिन गांव और घरों में भालू तेंदुए जैसे खतरनाक जानवर पहुंचे रहे हैं जिससे ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर भालू का आतंक देखने को मिला है।

दरअसल बीती रात लारगांव में दो भालू दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए। भालुओं के घुस जाने के कारण परिवार की पूरी रात दहशत में कटी। रोजाना भालू और तेंदुए के आतंक शाम ढलते ही घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन इलाके भालुओं की हलचल होती रहती है। इसके बाद भी वन विभाग को सुध नहीं है। वन विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश हैं। बता दें कि रोजाना गांव में भालुओं का झुण्ड पहुंच रहा है घरों में घुसकर खाने पीने की चीजें तलाशकर घरों में जमकर आतंक भी मचा रहे हैं। लोगों का कहना है की कभी भी जंगली जानवर हमला कर सकते हैं। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

खाने की फिराक में दस्तक दे रहे भालू

गौरतलब है कि, भालू के सूंघने की शक्ति तेज होती है। भालू को तेल पीना बहुत पसंद होता है। इसलिए नवरात्रि के दौरान मंदिर में ज्योति कलश प्रज्जवलित होने के कारण इलाके में भालू दस्तक दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations