डॉक्टर की मदद से घायल बिल्ली ने मौत को दी मात
Animal love: डॉक्टर सुभाषिनी की मेहनत से घायल बिल्ली की जान बच गई. यह डाक्टरों के मन के भीतर के सेवभाव को दर्शाता है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विडियो में डॉक्टर का बेजुबान जानवर के प्रति करुणा और दया का स्पष्ट भाव दिखाई दे रहा है. इससे सभी के लिए जानवरों के प्रति स्नेह रखने का संदेश स्पष्ट है. कम से कम जानवरों के लिए हिंसा नहीं करनी चाहिए.
What's Your Reaction?


