नक्सलियों के गढ़ में हो रही कॉफी की खेती,
Coffee special: बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में नगदी फसल की खेती से लोगों के जीवन में आमदनी की शुरुआत हो गई है. महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों का इससे जुड़ना काम की व्यापकता को बताता है. 'बस्तर कॉफी' का ब्रांड अपने इलाके के इमेज को बदलने में काफी कारगर साबित होगा. इस काम से ज्यादा लोगों को जोड़कर उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए समुचित प्रयास किया जाना चाहिए.
What's Your Reaction?


