8 पुलिस कॉन्सटेबल ने क्लियर किया शिक्षक एग्जाम 18 घंटे की ड्यूटी, फिर पढ़ाई... success story of a police teacher

पुलिस की नौकरी के साथ कड़ी मेहनत कर डीएससी में सफल हुए और अब विभिन्न शिक्षण पदों पर चयनित होकर प्रेरणा बने हैं.

Oct 30, 2024 - 11:57
 0  8
8 पुलिस कॉन्सटेबल ने क्लियर किया शिक्षक एग्जाम 18 घंटे की ड्यूटी, फिर पढ़ाई... success story of a police teacher
success story of a police teacher

Telngana News Akash Agrawal  : निजामाबाद के आठ पुलिस कांस्टेबल्स ने शिक्षक बनने का सपना पूरा किया. पुलिस की नौकरी के साथ कड़ी मेहनत कर डीएससी में सफल हुए और अब विभिन्न शिक्षण पदों पर चयनित होकर प्रेरणा बने हैं. success story of a police teacher


success story of a police teacher  शिक्षक बनने का सपना रहा बरकरार 


पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते पुलिस की नौकरी करने के बावजूद इनका असली सपना शिक्षण पेशा था. इन्होंने अपने पुलिस कर्तव्यों को पूरी लगन से निभाते हुए अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई की. अब डीएससी में उत्तीर्ण होकर उन्होंने अपने सपने को साकार किया है. उनके उत्साह की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि अब भावी पीढ़ी को संवारने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है.


Telngana : निजामाबाद के आठ पुलिस कांस्टेबल्स ने अपनी जिंदगी के असल ख्वाब को हकीकत में बदला है. उनका असली सपना शिक्षण का पेशा था. वह भविष्य की पीढ़ियों को संवारने का सपना रखते थे और इसीलिए शिक्षक बनना चाहते थे. परंतु परिस्थितियों के चलते उन्हें पहले पुलिस की नौकरी ज्वाइन करनी पड़ी. इसके बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और अब शिक्षक की नौकरी हासिल कर सभी के लिए प्रेरणा बन रहे हैं. success story of a police teacher 

शिक्षण में विभिन्न पदों पर चयनित success story of a police teacher 


इन सभी को अब एसजीटी (सहायक शिक्षक), पीईटी (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) और स्कूल असिस्टेंट के पदों पर चयनित किया गया है. इस अवसर पर उन्होंने निजामाबाद पुलिस कमिश्नर कलमेश्वर सिंघेनवार (आईपीएस) से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. success story of a police teacher 

कमिश्नर की शुभकामनाएं success story of a police teacher 


कमिश्नर ने कहा, “24 घंटे पुलिस की सेवाएं देने के साथ ही दूसरे क्षेत्र में चयन होना बहुत ही खुशी की बात है. आपको शिक्षा क्षेत्र में भी अच्छी पहचान बनानी चाहिए और बच्चों को भी अच्छे भविष्य का मार्ग दिखाना चाहिए.”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations