रायपुर पुलिस ने गुम हुए 100 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को लौटाए, कीमत लगभग 20 लाख रुपये

रायपुर पुलिस की सराहनीय पहल – करीब 20 लाख रुपये कीमत के गुम हुए 100 मोबाइल फोन खोजकर उनके स्वामियों को लौटाए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों के चेहरे खिल उठे।

Sep 1, 2025 - 15:29
 0  9
रायपुर पुलिस ने गुम हुए 100 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को लौटाए, कीमत लगभग 20 लाख रुपये

Raipur News : रायपुर पुलिस की सराहनीय पहल – करीब 20 लाख रुपये कीमत के गुम हुए 100 मोबाइल फोन खोजकर उनके स्वामियों को लौटाए गए। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों के चेहरे खिल उठे।

  • आवेदकों के गुम हुए कुल 100 नग मोबाईल फोन को किया बरामद।
  •  गुम मोबाईल फोन को देश के विभिन्न राज्यों से किया गया बरामद।
  • बरामद किये गये कुल 100 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन की कीमत है लगभग 20 लाख रूपये।
  • वर्ष 2025 में अब तक 01 करोड़ 30 लाख रूपये कीमत के कुल 650 नग गुम हुए मोबाईल फोन वापस किया गया मोबाईल फोन स्वामियों को।

 विवरण - गुम मोबाईल फोन की बरामदगी सुनिश्चित करते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुम मोबाईल फोन को ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए कुल 100 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग - अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। कुल 100 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 20 लाख रूपये बरामद कर आज दिनांक  31.08.2025 को मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को वितरित किया गया।

गुम हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल रायपुर में जमा करने कहने पर मोबाईल धारक द्वारा मोबाईल फोन को बंद भी कर दिया जाता था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया। उसके पश्चात् अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया। इस दौरान कुछ मोबाईल धारको को गुम मोबाईल चलाये जाने के बारे में बताये जाने पर उनके द्वारा स्वयं से भी कुरियर कराया गया है।

रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाईल फोन बरामद किया गया। जिसमें से उ.प्र., उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से मोबाईल फोन बरामद किया गया। 

    वर्ष 2025 में अब तक 01 करोड़ 30 लाख रूपये कीमत के कुल 650 नग गुम हुए मोबाईल फोन को मोबाईल फोन स्वामियों को वापस किया गया है। 

रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम होने  की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

रायपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है, यदि किसी व्यक्ति को कोई भी मोबाईल फोन लावारिस अथवा अन्य हालत में प्राप्त होती है, तो ऐसे मोबाईल फ़ोन को तत्काल कार्यालय साईबर सेल सिविल लाईन रायपुर में जमा करें। मोबाईल फोन जमा करने वाले व्यक्ति को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations