Crime: पटाखा फोड़ने से रोकना पड़ा भारी! बदमाशों ने पीट-पीटकर किया अर्धनग्न, महिला समेत 4 गिरफ्तार

Crime: राजधानी रायपुर में दिवाली के दिन पटाखा फोड़ने से मना करने पर कुछ लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट इतना बढ़ गया कि लड़कों अर्धनग्न हो गए और एक बुजुर्ग का सिर भी फूट गया।

Nov 3, 2024 - 09:00
 0  3
Crime: पटाखा फोड़ने से रोकना पड़ा भारी! बदमाशों ने पीट-पीटकर किया अर्धनग्न, महिला समेत 4 गिरफ्तार

Crime: राजधानी रायपुर में दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने पटाखा फोड़ने से मना करने पर जमकर मारपीट की है। यह मारपीट एक परिवार के सदस्यों के साथ हुई है। इस मारपीट के दौरान कुछ लड़कों का शर्ट भी फट गया उसके बावजूद बदमाश उसे बत्ते से पीटते रहे।

Crime: महिला समेत चार लोग जख्मी

इस घटना में महिला समेत चार लोग जख्मी हुए हैं। इसमें एक 65 साल के बुजुर्ग का सिर भी फूट गया है। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। खमतराई थाना प्रभारी एस एन सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना करने पर यह पूरा विवाद हुआ है।

प्रताप नाम के व्यक्ति ने शिकायत की है। बताया जा रहा है कि घर के बुजुर्ग के साथ सबसे पहले गाली गलौज और मारपीट हुई है। इसके बाद बेटे ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें भी पीट दिया।

यह भी पढ़ें: CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

अर्धनग्न हालत में मिले दो युवक

Crime: इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो युवक अर्धनग्न हालत में है। उसके बाद भी एक बदमाश लकड़ी का बट्टा पकड़कर उसकी पिटाई कर रहा है। इस घटना के दौरान एक महिला छत पर मोबाइल से वीडियो बनाते हुए लगातार उन्हें रोकने के लिए चिल्लाते दिख रही है।

इस घटना में एक बुजुर्ग का सिर फूट गया है तो वहीं महिला के कोहनी में छोटे आई है। इसके अलावा दो अन्य युवक भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। फिलहाल इस मामले में खमतराई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations