चाकूबाजी से थर्राया रायपुर! बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदा, जमकर की मारपीट… जांच में जुटी पुलिस

Gangwar in Raipur: राजधानी रायपुर एक फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। दो गैंग की आपस में लड़ाई में मारपीट के साथ चाकूबाजी भी हुई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Jan 11, 2025 - 11:57
 0  5
चाकूबाजी से थर्राया रायपुर! बदमाशों ने युवक को चाकुओं से गोदा, जमकर की मारपीट… जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: रायपुर में गैंगवार की घटना लगातार सामने आ रही है। कुछ दिन पहले जेल के बाहर गैंगवार के चलते गोलीबारी हुई थी, अब समता कॉलोनी इलाके में गैंगवार के चलते चाकूबाजी हो गई। दो गैंग के बदमाशों ने एक-दूसरे पर जमकर चाकू चलाया। इसमें दो बदमाश घायल हो गए। बताया जाता है कि पूरा मामला नशे के धंधे को लेकर विवाद से जुड़ा है। एक बदमाश एके गैंग से जुड़ा है। एके गैंग के लिए वह नशे और जुए का कारोबार करता है। सोशल मीडिया में ढेरों पोस्ट हैं। एके गैंग ने ही एक साल पहले एक नाबालिग की हत्या कराई थी।

पुलिस के मुताबिक आजादचौक थाना क्षेत्र के समता कॉलोनी में विप्र भवन के पास देर रात बजरंग नगर निवासी वैष्णव मरकाम और आलोक कामड़े व उनके साथी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के युवकों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चाकू से कई वार किए गए, जिससे एक पक्ष से वैष्णव और दूसरे पक्ष से आलोक बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद आरोपी भाग निकले। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वैष्णव की शिकायत पर पुलिस ने आलोक कामड़े, रोशन विश्वकर्मा, अमन व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इसी तरह आलोक की शिकायत पर गोलू मरकाम, वैष्णव मरकाम, भुवन आदि के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आलोक एके गैंग के लिए काम करता है।

यह भी पढ़े: लिव-इन पार्टनर ने महिला को चाकुओं से गोदा, शरीर पर किए कई वार… वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

नशा और जुए-सट्टे का बड़ा काम

आजादचौक इलाके में एके गैंग का नशा और जुए-सट्टे का बड़ा काम है। कई जगह जुआ चलवाता है। मार्च 2023 में समता कॉलोनी में नाबालिग प्रियांशु अग्रवाल की हत्या के पीछे भी इसी गैंग का हाथ था। इस मामले में गैंग के सरगना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। उस समय आरोपी रोहित यादव को गिरफ्तार किया गया था। इस गैंग से कई हिस्ट्रीशीटर जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया में इसको लेकर कई पोस्ट हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations