धान की फसल पर पेनिकल माइट्स का खतरा, जानें नियंत्रण के उपाय
राजनांदगांव: राजनांदगांव के ग्राम घुमका में धान की फसलों पर पेनीकल माइट्स मकड़ी और अन्य कीटों का प्रकोप पाया गया है. किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने फसलों का निरीक्षण किया और तकनीकी सलाह दी. टीम ने किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने और उचित कीटनाशक उपयोग के सुझाव भी दिए.
What's Your Reaction?


