'बस्तर कॉफी' ब्रांड की हुई बाजार में एंट्री, बदल रही नक्सल इलाके की तस्वीर
Coffee special: बस्तर में दो दशक पहले कॉफी उत्पादन का प्रयास किया गया, पर इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली. वर्ष 2018-19 में नई तकनीक से पहल करने पर कृषि वैज्ञानिकों को इसमें काफी सफलता हाथ लगी. यह प्रयोग इतना सफल हुआ कि यहां उपजाई गई कॉफी ‘बस्तर कॉफी’ के ब्रांड की शक्ल में बाजार में आ चुकी है.
What's Your Reaction?


