CG Crime News: खेल रहे एक बच्चे को सनकी युवक ने नदी में फेंका, फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश…
CG Crime News: राजनांदगांव जिले में तट पर खेलने पहुंचे एक मासूम बच्चे को सनकी युवक द्वारा मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में फेकने का मामला सामने आया है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तट पर खेलने पहुंचे एक मासूम बच्चे को सनकी युवक द्वारा मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में फेकने का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चे को नदी में नहा रहे लोगों ने डूबने से बचा लिया। शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।
CG Crime News: बसंतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सावित्री देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 नवम्बर को उसका बड़ा बेटा समीर देवांगन उम्र 12 साल अपने छोटे भाई आशीष देवांगन उम्र 9 साल और पड़ोस में रहने वाले गोकुल सोनकर के साथ खेलने के लिए मोहारा नदी के तट के पास गये थे।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: राइस मिल में पुलिस की दबिश, डंप था डेढ़ लाख रुपए का पटाखा, संचालक गिरफ्तार
CG Crime News: तीन बच्चों के साथ खेलने पहुंचा था मासूम
इस दौरान उसके छोटे बेटे आशीष देवागंन को आरोपी कार्तिक सोनकर ने जान से मारने की नियत से शिवनाथ नदी में फेक दिया । छोटे भाई को नदी में फेंकते देख बड़े भाई समीर दौड़ते हुए घर पहुंचा और अपने मां व पिता को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी कार्तिक सोनकर द्वारा आशीष देवांगन को नदी में फेकते पास में नहा रहे लोगों ने देख लिया और डूबने से पहले बच्चे को बाहर निकाल लाए।
बच्चे के माता पिता वहां पहुंचे तो आशीष सुरक्षित था और आरोपी कार्तिक नदी पार कर मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस आरोपी कार्तिक के खिलाफ हत्या का प्रयास करने की धारा 109 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।
What's Your Reaction?


