Ayushmann Khurrana: हॉरर के सहारे अब होगा आयुष्मान भव, सीनियर खुराना बोले, ब्लडी लव स्टोरी बहुत इम्पॉर्टेंट
निर्देशक आदित्य सरपोतदार की ‘मुंज्या’ के बाद अगली हिंदी फिल्म ‘थामा’ का एलान हो चुका है। भूतों की सेनाएं सज चुकी हैं। डराने के हथियार भी निकल चुके हैं। रक्तपिपासुओं की इस कहानी को इसे बनाने वाले ‘ब्लडी लव स्टोरी’ बता रहे हैं।
What's Your Reaction?


