रायपुर में छोटे भाई की करतूत: फर्जी दस्तावेज बनाकर पैतृक जमीन का किया सौदा, सच्चाई आई सामने तो हुई FIR
रायपुर के धरसींवा में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और बहन की हिस्से की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दी। स्वर्गीय नान्हू राम अग्रवाल की 0.3640 हेक्टेयर भूमि थी, जिसे उनके छोटे बेटे गोवर्धन दास ने खुद को एकमात्र वारिस बताकर अपने नाम करा लिया और फिर खमतराई निवासी महेन्द्र कुमार गुप्ता को बेच दी। जांच में यह बात आई सामने।
रायपुर के धरसींवा में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और बहन की हिस्से की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दी। स्वर्गीय नान्हू राम अग्रवाल की 0.3640 हेक्टेयर भूमि थी, जिसे उनके छोटे बेटे गोवर्धन दास ने खुद को एकमात्र वारिस बताकर अपने नाम करा लिया और फिर खमतराई निवासी महेन्द्र कुमार गुप्ता को बेच दी। जांच में यह बात आई सामने। What's Your Reaction?


