19 साल के बेटे ने अपने पिता का गला काटा...मौत:कवर्धा में कहासुनी के बाद गुस्से में उठाया टंगिया; मां के सामने हत्या

कबीरधाम जिले में एक बेटे ने अपने पिता को मार डाला। घटना 2 जून 2025 की है। ग्राम बगबुड़ा (महली) में राम गुलाल मरावी (40) गाय भैंस चराकर घर वापस आया तो बेटे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद गुस्से में आकर लवकेश मरावी (19) ने हत्या कर दी। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, बेटे ने पहले पिता को तीर धनुष से मारकर घायल किया फिर टंगिया से गला काट दिया। घटना के समय मां और दूसरा बेटा भी वहीं पर मौजूद थे। बचाव करने के दौरान दोनों घायल हुए थे। गले में धारदार हथियार के निशान बोड़ला SDOP अखिलेश कौशिक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां घर के कमरे में खून से लतपथ राम मरावी का शव पड़ा था। मृतक के गले में धारदार हथियार से हमला किए जाने का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा था। पूछताछ के बाद हुआ खुलासा पुलिस ने मौके का मुआयना किया। घटना स्थल पर घर के आंगन में खून से सना एक टांगिया पड़ा हुआ था, जिससे बाद हत्या की आशंका हुई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल के आसपास के सघन पूछताछ की। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी लवकेश मरावी के साथ साथ मां और दूसरे बेटे को भी तलब किया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। घटनास्थल में से प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Jun 4, 2025 - 18:35
 0  2
19 साल के बेटे ने अपने पिता का गला काटा...मौत:कवर्धा में कहासुनी के बाद गुस्से में उठाया टंगिया; मां के सामने हत्या
कबीरधाम जिले में एक बेटे ने अपने पिता को मार डाला। घटना 2 जून 2025 की है। ग्राम बगबुड़ा (महली) में राम गुलाल मरावी (40) गाय भैंस चराकर घर वापस आया तो बेटे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद गुस्से में आकर लवकेश मरावी (19) ने हत्या कर दी। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, बेटे ने पहले पिता को तीर धनुष से मारकर घायल किया फिर टंगिया से गला काट दिया। घटना के समय मां और दूसरा बेटा भी वहीं पर मौजूद थे। बचाव करने के दौरान दोनों घायल हुए थे। गले में धारदार हथियार के निशान बोड़ला SDOP अखिलेश कौशिक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां घर के कमरे में खून से लतपथ राम मरावी का शव पड़ा था। मृतक के गले में धारदार हथियार से हमला किए जाने का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा था। पूछताछ के बाद हुआ खुलासा पुलिस ने मौके का मुआयना किया। घटना स्थल पर घर के आंगन में खून से सना एक टांगिया पड़ा हुआ था, जिससे बाद हत्या की आशंका हुई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल के आसपास के सघन पूछताछ की। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी लवकेश मरावी के साथ साथ मां और दूसरे बेटे को भी तलब किया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। घटनास्थल में से प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations