प्रयास संस्था के बच्चों का हल्ला : प्रयास संस्था के बच्चों ने किया टिकरापारा थाने का घेराव , झूठी खबर और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की मांग

रायपुर राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र में नशाखोरी, जुआ, सट्टा और भूमाफियाओं की अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रयास संस्था के बच्चों ने आज बड़ी कार्रवाई की। बच्चों ने थाने का घेराव कर अपनी मांगों के लिए जमकर नारेबाजी की।

Nov 28, 2024 - 14:17
 0  7
प्रयास संस्था के बच्चों का हल्ला :  प्रयास संस्था के बच्चों ने किया टिकरापारा थाने का घेराव , झूठी खबर और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की मांग
प्रयास संस्था के बच्चों का हल्ला

Raipur News :  राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र में नशाखोरी, जुआ, सट्टा और भूमाफियाओं की अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रयास संस्था के बच्चों ने आज बड़ी कार्रवाई की। बच्चों ने थाने का घेराव कर अपनी मांगों के लिए जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन में बच्चों ने क्षेत्र में खुलेआम बिक रहे नशे के सामान पर रोक लगाने और जुआ-सट्टा जैसे गैरकानूनी कार्यों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। साथ ही, भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों को हटाने की अपील की।

प्रदर्शन का एक और बड़ा मुद्दा मिरर छत्तीसगढ़ की एंकर सोमा देवांगन द्वारा झूठी खबर प्रकाशित करने का था। बच्चों ने झूठी खबरों के खिलाफ संविधानिक कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के बाहर जमकर विरोध किया। प्रयास संस्था के बच्चों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि पत्रकारिता के नाम पर फैलाई जा रही ऐसी भ्रामक खबरों पर रोक लगाई जाए।

कई घंटों तक चले इस प्रदर्शन के बाद बच्चों ने क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अवैध गतिविधियों और झूठी खबरों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने की अपील की। प्रदर्शन के दौरान बच्चों का आत्मविश्वास और जागरूकता देखते ही बन रही थी।

पुलिस का आश्वासन

नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

समाज को संदेश

प्रयास संस्था के बच्चों का यह कदम सामाजिक जागरूकता का एक प्रेरक उदाहरण है। उन्होंने साबित किया कि जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। बच्चों की इस मुहिम ने प्रशासन और समाज दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations