संगवारी बाइक एंबुलेंस: वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधा का नया दौर, अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों को मिला फायदा
सुदूर और पहुंचविहीन गांवों में जहां एंबुलेंस तक का पहुंच पाना संभव नहीं है वहां के जंगल से लगे गांवों की सड़कों पर अब बाइक एंबुलेंस सरपट दौड़ रही है। वनांचल के गांवों में रहने वाले बैगा, बिरहोर आदिवासियों के लिए बाइक एंबुलेंस वरदान साबित हो रही है।
What's Your Reaction?


