IAS News: छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर, यहां देखें किसका कहां से है कनेक्शन

IAS News: केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस को कैडर एलॉट किया है। सूची में 180 आईएएस को कैडर एलॉट हुआ है। जिसमें छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस अफसर मिले हैं..

Dec 1, 2024 - 12:50
 0  3
IAS News: छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर, यहां देखें किसका कहां से है कनेक्शन

IAS News: केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस को कैडर आंवटित कर दिया है। इसमें 2024 बैच के 180 आईएएस अफसर शामिल हैं। छत्तीसगढ़ को भी तीन आईएएस अफसर मिले हैं।

पीएससी में 75 रैंक लाने वाले अक्षय दोषी को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। अक्षय पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनके अलावा 238 रैंक पर आने वाले विपिन दुबे को भी छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है। वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों आईएएस सामान्य वर्ग से आते हैं। वहीं महाराष्ट्र के रहने वाले क्षितिज गुरभेले ने 441वीं रैंक प्राप्त की थी। वे एससी कैटेगरी से आते हैं। उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है।

IAS News

1139 पदों पर ली गई थी परीक्षा

उल्लेखनीय है कि, यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट इसी साल 16 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। जिसमें 1139 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। पहली सूची में 1016 अभ्यर्थियों के चयन की सिफारिश की गई थी। इसके बाद 25 अक्टूबर 2024 को रिजर्व लिस्ट जारी की गई। जिसमें 120 अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों की सिफारिश दी गई। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था और उन्हें होम कैडर दिया गया है। दूसरे स्थान पर रहे अनिमेष प्रधान को उड़ीसा कैडर मिला है और यह भी उनका होम कैडर है। तीसरे स्थान पर रहे तेलंगाना के अनन्या रेड्डी को महाराष्ट्र कैडर एलॉट किया गया है।

यह भी पढ़े: IAS News: छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर, केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी की सूची, देखें नाम

IAS News

कैडर एलोकेशन पॉलिसी– 5 जोन में बंटे राज्य

भारत के सभी राज्यों को 5 कैडर में बांटा गया है। यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इन्हीं में से एक में नियुक्त किया जाता है। किसे कहां जाने की इच्छा है उनसे पूछा जाता है। इसके बाद रिक्तियों के हिसाब से फैसला करते हुए अफसरों को प्रदेश में भेजा जाता है।

जोन 1- AGMUT (Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram and Union Territory), हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा
जोन 2- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा
जोन 3- गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
जोन 4- पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा
जोन 5- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिल नाडु, केरल

कुछ अधिकारियों को उनके होम स्टेट भी भेजा जाता है। ये इस पर निर्भर करता है कि दूसरे अफसरों ने उस स्टेट को अपने प्रिफरेंस में मांगा है या नहीं, वहां पद रिक्त है या नहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations