Indian Railway: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 3 व 4 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, सफर से पहले देखें List
Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल कोटशिला स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके वजह से कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।
Indian Railway: कोटशिला स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे 4 दिसबर तक गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर रद्द रहेगी। 3 दिसबर को गाड़ी संख्या 18110/18109 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच
नई दिल्ली से बिलासपुर के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। 3 दिसंबर से नई दिल्ली से तथा 5 दिसंबर को बिलासपुर से यह अतिरिक्त कोच लगकर चलेगा।
दुर्ग कोचिंग डिपो में 4 टन वाली लॉन्ड्री यूनिट
ट्रेनों के एसी कोच में चादर-कंबल साफ-सुथरा उपलब्ध कराने के लिए स्वच्छ, हाइजीनिक मशीन से सफाई कराने के लिए लगाई गई है। यात्रियों के लिए लिनन की खरीद, आधुनिक और यंत्रीकृत वाशिंग सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर और दुर्ग कोचिंग डिपो में क्रमश: 3 टन और 4 टन क्षमता वाली लॉन्ड्री यूनिट स्थापित किया गया हैं। ताकि धुलाई में कोई दिक्कत न हो।
इससे संबंधित खबरें यहां पढ़ें
नए साल पर रेलवे यात्रियों को बड़ा तोहफा, 124 ट्रेनों के बदलेंगे नंबर, सस्ती होगी टिकट
Indian Railway: एक जनवरी से स्पेशल बनकर चलने वाले ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया जाएगा। इनमें 24 ट्रेनें ऐसी हैं जो बिलासपुर से छूटती व गुजरती हैं। कोरोनाकाल से यह ट्रेनें स्पेशल बनकर चल रही थीं, इस वजह से नंबर भी बदल दिया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबरें
रेलवे यात्रियों को बड़ा झटका! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द
Trains Cancelled: रेलवे ने एक बार फिर चार ट्रेनों को 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक कैंसिल कर दिया है। इस बार रायपुर रेल मंडल के लखोली-रायपुर रेल खंड के बीच तीन पुराने ब्रिज के जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसके चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें
What's Your Reaction?


