एसबीआई के सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार सिंह, आईपीएस एवं एसएसपी, रायपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लोगों संबोधित करते हुए कहा

एसबीआई के सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने कहा साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल करें कॉल और पुलिस को सूचना दे!

Dec 3, 2024 - 09:37
 0  13
एसबीआई के सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार सिंह, आईपीएस एवं एसएसपी, रायपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लोगों संबोधित करते हुए कहा

एसबीआई के सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने कहा साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल करें कॉल और पुलिस को सूचना दे!

Raipur News : डॉ. संतोष कुमार सिंह, आईपीएस एवं एसएसपी, रायपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लोगों संबोधित करते हुए कहा कि डिजीटल अरेस्ट, परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी, ट्रेडिंग से तुरंत अमीर बनाने का लालच देने आसान काम/ऑनलाईन जॉब का बड़ा मेहनताना देने का लालच देने, लॉटरी लगने, गलती से पैसा चले जाना, केवाईसी की अविधि समाप्त होना, उदारता से करों की वापसी आदि प्रलोभनों का विस्तार से चर्चा करते हुए इनसे बचने और इनसे प्राप्त कॉल और लिंक को अटेंड न करने का आह्वान किया। साइबर की रिपोर्ट तत्काल हेल्पलाईन 1930 पर करें और पुलिस को सूचित करें!
#raipurpolice #cyberawareness

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations