CG News: पुलिस आरक्षक से 20 लाख की साइबर ठगी, आरोपियों पर केस दर्ज; जानिए कैसे रचा गया फर्जीवाड़ा

छत्तीसगढ़ में एक पुलिस आरक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानिए ठगी का पूरा तरीका और सावधानी कैसे बरतें।

Aug 3, 2025 - 08:55
 0  8
CG News: पुलिस आरक्षक से 20 लाख की साइबर ठगी, आरोपियों पर केस दर्ज; जानिए कैसे रचा गया फर्जीवाड़ा

Raipur News : छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ एक आरक्षक से साइबर ठगों ने करीब 20 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली। यह फर्जीवाड़ा टेलीग्राम चैनल ‘SYSTEM GROUP – 6188’ के माध्यम से किया गया, जिसमें निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर रकम हड़पी गई। पीड़ित ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें systembusiness.com के मालिक राजेश विश्वकर्मा, आयूशी (@ashiu5), यशवंत राय (@yashwanthraiofficial), और चेतन प्रकाश पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पृथ्वीराज सिंह (36) छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं और एसआईबी पीएचक्यू रायपुर में पदस्थ हैं। वे रायपुर के जीएडी कॉलोनी, कचना निवासी हैं।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा

पीड़ित पृथ्वीराज सिंह ने बताया 22 से 26 जून 2025 के बीच टेलीग्राम चैनल के जरिए ठगों ने systembusiness.com नामक साइट पर क्लाइंट आईडी बनवाकर बड़ी कमाई का झांसा दिया।

आरोपियों ने systembusiness.com पर क्लाइंट आईडी बनवाकर और ‘SYSTEM AGENT SUPPORT’ व ‘Sys Cash Out Department’ के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में 17,51,371 रुपये RTGS/NEFT और 2,52,914 रुपये फोन-पे के जरिए जमा करवाए. जब राशि निकालने का समय आया, तो खाता सत्यापन के नाम पर अतिरिक्त 13,06,414 रुपये जमा करने का दबाव बनाया गया।

ठगी का अहसास होने पर पृथ्वीराज ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज की. शिकायत के साथ जमा राशि का विवरण भी दिया गया है, जिसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिटी यूनियन बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक, और कोटक महिंद्रा बैंक के खातों में राशि ट्रांसफर की गई. पीड़ित ने बैंक स्टेटमेंट, टेलीग्राम यूजर आईडी, और साइबर क्राइम पोर्टल की शिकायत की कॉपी भी पुलिस को सौंपी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations