मथुरा में मिले गायों के कंकाल: अवशेष देख भड़के गौ भक्त, मथुरा-वृंदावन मार्ग जाम; पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा
मथुरा स्थित थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत पीएमवी के जंगलों में दर्जनों मृत गाय के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे गौ भक्तों ने मथुरा वृन्दावन मार्ग के दोनों ओर मृत गायों के अवशेष रखकर रोड को बिल्कुल जाम कर दिया।
What's Your Reaction?


