Car accident: कार पलटने से व्याख्याता की मौत, शिक्षिका पत्नी व पुत्र-पुत्री घायल, भांजे की सगाई में जाते समय हुआ हादसा

Car accident: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई कार, पत्नी की हालत बताई जा रही है गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Dec 26, 2024 - 22:21
 0  4
Car accident: कार पलटने से व्याख्याता की मौत, शिक्षिका पत्नी व पुत्र-पुत्री घायल, भांजे की सगाई में जाते समय हुआ हादसा

बिश्रामपुर। भांजे की सगाई के सिलसिले में परिवार सहित कार से 24 दिसंबर की शाम नागपुर महाराष्ट्र जा रहे सूरजपुर जिले के केतका हाईस्कूल के व्याख्याता की दुर्घटना (Car accident) में मौत हो गई। हादसे में उनकी व्याख्याता पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं कार सवार उनके पुत्र व पुत्री को भी चोटें आईं हैं। हादसा डोंगरगढ़ के पास हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में व्याख्याता की मौत से सगाई की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

क्रिसमस छुट्टी के बाद 23 दिसम्बर को केतका हाईस्कूल के व्याख्याता आशीष बोटकेवार सपरिवार अपने कार से पैतृक निवास महासमुंद गए थे। यहां से वे ससुराल गढ़चिरौली, नागपुर जा रहे थे। इसी बीच डोंगरगढ़ के पास नागपुर महाराष्ट्र मार्ग पर अचानक आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट (Car accident) गई।

दुर्घटना में व्याख्याता आशीष बोटकेवार कार की स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोग उन्हें तथा अन्य घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा था। इसी दौरान आशीष की सांसें थम (Car accident) गईं।

हादसे में उनकी व्याख्याता पत्नी रश्मि बोटकेवार को भी गंभीर चोटें आर्इं हैं जिनका महाराष्ट्र के नागपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके दोनों बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: Blackmailing: बलात्कार की रिपोर्ट लिखाकर बिलासपुर के व्यवसायी से वसूले 5 लाख, और 5 लाख रुपए लेते युवती समेत 4 गिरफ्तार

Car accident: सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन

हादसे (Car accident) की सूचना के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंच गए। बुधवार को पैतृक निवास महासमुंद में आशीष बोटकेवार का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पत्नी का इलाज जारी है। हादसे में व्याख्याता की मौत से सगाई की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations