Theft in house: पत्नी का इलाज कराने गया था झारखंड, इधर चोरों ने घर से 7 लाख की ज्वेलरी की पार, पड़ोसियों के बंद कर दिए थे दरवाजे

Theft in house: 5 दिन से घर में बंद था ताला, चोरों ने पड़ोस में रहने वाले लोगों के घरों का दरवाजा भी बाहर से कर दिया था बंद, पुलिस मामले की कर रही है जांच

Dec 26, 2024 - 22:21
 0  2
Theft in house: पत्नी का इलाज कराने गया था झारखंड, इधर चोरों ने घर से 7 लाख की ज्वेलरी की पार, पड़ोसियों के बंद कर दिए थे दरवाजे

अंबिकापुर. शहर के घुटरापारा में बुधवार की रात सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने 7 लाख रुपए के जेवर व गुल्लक में भरे करीब 10 हजार रुपए पार (Theft in house) कर दिए। मकान मालिक पत्नी का इलाज कराने पिछले 5 दिनों से झारखंड के गढ़वा गया था। चोरों ने वारदात के दौरान आस-पास के घरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के घुटरापारा पानी टंकी के पास निवासी मो. रिंकू खान शनिवार को घर में ताला बंदकर पत्नी का इलाज कराने झारखंड के गढ़वा (Theft in house) गया था। गुरुवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले भाई की पत्नी ने देखा कि रिंकू के घर का दरवाजा खुला हुआ है। उसे लगा कि सभी इलाज कराकर लौट गए होंगे।

फिर उसने भीतर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने तत्काल घटना की जानकारी रिंकू खान को दी। इस पर उसने बताया कि अभी हमलोग रास्ते में हैं। वापस आने पर रिंकू व उसकी पत्नी ने सामान का मिलान किया तो आलमारी में रखे करीब 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और गुल्लक में भरे 10 हजार रुपए गायब थे।

सूचना पर वार्ड पार्षद सतीश बारी मौके पर पहुंचे और घटना (Theft in house) की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

यह भी पढ़ें: Blackmailing: बलात्कार की रिपोर्ट लिखाकर बिलासपुर के व्यवसायी से वसूले 5 लाख, और 5 लाख रुपए लेते युवती समेत 4 गिरफ्तार

Theft in house: दीवान में थी आलमारी की चाबी

चोर घर के मेन गेट सहित 3 ताले तोडक़र कमरे के अंदर घुसे। इसके बाद दीवान के ड्रॉज से अलमारी की चाबी निकाली। फिर एक आलमारी तो चाबी से खोली लेकिन 2 आलमारी (Theft in house) को तोड़ दिया। आलमारी से जेवर व रुपए निकालने के बाद फरार हो गए। चोरों ने गुल्लक से रुपए निकालने के बाद उसे कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास फेंक दिया था।

यह भी पढ़ें: Threat to Patwari: महिला पटवारी को फोन पर दी धमकी, फिर मोबाइल पर भेजा गाली-गलौज से भरा मैसेज

पड़ोसियों के दरवाजे कर दिए थे बंद

घटना देर रात डेढ़ बजे की बताई जा रही है। चोरी की दौरान चोरों ने रिंकू खान के घर के सामने व पड़ोस के अन्य लोगों के घर के दरवाजे की सिटकनी बाहर से बंद (Theft in house) कर दी थी। जब लोग सुबह उठे तो सभी का दरवाजा बाहर से बंद था। फिर आवाज देकर अन्य लोगों से उन्होंने दरवाजे खुलवाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations