मां के नाम नहीं बल्कि अपने दादा से प्रेरणा ले लगा डालें सैकड़ो पेड़
Rewa News: राज नारायण शुक्ला ने 2016 से पेड़ लगाने की शुरुआत की और अब तक लगभग सैकड़ों पेड़ लगाए हैं. बाबा से प्रेरित होकर उन्होंने औषधीय और पूजनीय वृक्षों को रोपा. कोरोना काल में पेड़ों का महत्व समझने के बाद, शुक्ला ने पेड़ों के जीवन में योगदान और उनके पर्यावरणीय लाभ को महसूस किया. उनका योगदान रीवा में हर किसी के लिए प्रेरणा है.
What's Your Reaction?


