रायपुर में पोते ने दादी की पीट-पीटकर की हत्या:बंद कमरे में वारदात, घरवाले नहीं ले गए अस्पताल, 48 घंटे तक दर्द में तड़पकर मौत

रायपुर में एक पोते ने अपनी दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। आरोपी ने घर का कमरा बंद किया और फिर वारदात को अंजाम दिया। 75 साल की बुजुर्ग महिला पिटाई से बुरी तरह घायल हो गई। घरवाले आपसी सहमति से उसे अस्पताल नहीं लेकर गए, जिससे 48 घंटे तक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अनीता यादव ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह गंगानगर भानपुरी की रहने वाली है। 1 नवंबर की शाम 4 बजे उनका भतीजा प्रेम यादव उम्र 31 साल घर पहुंचा। उसका अपनी दादी भूरी बाई यादव के साथ किसी घरेलू बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उसने घर के कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। हाथ-मुक्के से बेदम पीटा आरोपी प्रेम यादव अपनी दादी भूरी बाई को हाथ मुक्के से बेरहमी से पीटने लगा, जिससे भूरी बाई के चेहरे, हाथ, आंख, सीने और सिर पर गंभीर चोटें आ गई। वह बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना के बाद घरवालों ने पारिवारिक मामला कहकर समझौता कर लिया, फिर उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाए मां का इलाज घर पर करने लगे। करीब 48 घंटे तक दर्द में तड़पने के बाद भूरी बाई की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी प्रेम यादव घर से फरार हो गया। इस मामले में खमतराई पुलिस को घर वालों ने सूचना दी। इसके बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की पीटने से हत्या का खुलासा हुआ।

Dec 30, 2024 - 15:24
 0  4
रायपुर में पोते ने दादी की पीट-पीटकर की हत्या:बंद कमरे में वारदात, घरवाले नहीं ले गए अस्पताल, 48 घंटे तक दर्द में तड़पकर मौत
रायपुर में एक पोते ने अपनी दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। आरोपी ने घर का कमरा बंद किया और फिर वारदात को अंजाम दिया। 75 साल की बुजुर्ग महिला पिटाई से बुरी तरह घायल हो गई। घरवाले आपसी सहमति से उसे अस्पताल नहीं लेकर गए, जिससे 48 घंटे तक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अनीता यादव ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह गंगानगर भानपुरी की रहने वाली है। 1 नवंबर की शाम 4 बजे उनका भतीजा प्रेम यादव उम्र 31 साल घर पहुंचा। उसका अपनी दादी भूरी बाई यादव के साथ किसी घरेलू बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उसने घर के कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। हाथ-मुक्के से बेदम पीटा आरोपी प्रेम यादव अपनी दादी भूरी बाई को हाथ मुक्के से बेरहमी से पीटने लगा, जिससे भूरी बाई के चेहरे, हाथ, आंख, सीने और सिर पर गंभीर चोटें आ गई। वह बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना के बाद घरवालों ने पारिवारिक मामला कहकर समझौता कर लिया, फिर उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाए मां का इलाज घर पर करने लगे। करीब 48 घंटे तक दर्द में तड़पने के बाद भूरी बाई की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी प्रेम यादव घर से फरार हो गया। इस मामले में खमतराई पुलिस को घर वालों ने सूचना दी। इसके बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की पीटने से हत्या का खुलासा हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations