बिलासपुर में तीन कोचियों से 101 क्विंटल धान जब्त:कलेक्टर ने बारिश से धान को बचाने संग्रहण केंद्रों में कैप कवर लगाने के निर्देश दिए

बिलासपुर में 101 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी अनुराग भदौरिया के मुताबिक शनिवार को कृषि उपज मंडी जयरामनगर में अजय साहू (दर्राभाटा ) व शिवशंकर राजवाड़े (धनिया) के गोदाम से 53 व 100 कट्टी धान जब्त किया। वहीं बिल्हा एसडीएम के निर्देशन में मारे गए छापे में तहसील बोदरी अंतर्गत ग्राम मगरउछला में कोचिया शोबुत पटेल से 100 बोरी धान जब्त किया गया। वहीं कलेक्टर ने आकस्मिक बारिश से धान को बचाने के लिए संग्रहण केंद्रों में कैप कवर लगाने कहा है। धान भीगने पर केंद्र प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

Dec 30, 2024 - 15:24
 0  7
बिलासपुर में तीन कोचियों से 101 क्विंटल धान जब्त:कलेक्टर ने बारिश से धान को बचाने संग्रहण केंद्रों में कैप कवर लगाने के निर्देश दिए
बिलासपुर में 101 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी अनुराग भदौरिया के मुताबिक शनिवार को कृषि उपज मंडी जयरामनगर में अजय साहू (दर्राभाटा ) व शिवशंकर राजवाड़े (धनिया) के गोदाम से 53 व 100 कट्टी धान जब्त किया। वहीं बिल्हा एसडीएम के निर्देशन में मारे गए छापे में तहसील बोदरी अंतर्गत ग्राम मगरउछला में कोचिया शोबुत पटेल से 100 बोरी धान जब्त किया गया। वहीं कलेक्टर ने आकस्मिक बारिश से धान को बचाने के लिए संग्रहण केंद्रों में कैप कवर लगाने कहा है। धान भीगने पर केंद्र प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations