रायपुर अवैध प्लॉटिंग पर निगम का एक्शन:भावना नगर में तोड़ी बाउंड्री-वॉल, अधिकारी बोले- अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

रायपुर नगर निगम अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रविवार भावना नगर में जोन 9 के अधिकारियों ने कॉलोनी में लगभग 40×50 वर्गफीट की अवैध प्लीन्थ को तोड़ा है। रायपुर निगम जोन 9 के कमिश्नर संतोष पाण्डेय के बताया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड नम्बर के भावना नगर क्षेत्र में कॉलोनी का निरीक्षण किया गया था। रायपुर नगर निगम को शिकायत मिली थी कि करीब 2000 वर्गफीट के प्लॉट में कब्जा किया गया है। जिसके बाद जमीन घेरने के लिए बनाई जा रही दीवार को तोड़ा गया है। 15 दिन का दिया गया था समय जोन 9 के कमिश्नर ने बताया कि लोगों के शिकायत के बाद निगम की कार्रवाई से पहले आपत्ति के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। इसकी सूचना अखबार में भी प्रकाशित करवाई गई थी। 15 दिनों तक प्रकरण में दावा-आपत्ति नहीं होने पर अवैध प्लीन्थ के तोड़फोड़ की गई है। कलेक्टर ने दिए हैं निर्देश रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने जिले के राजस्व अमला और नगर निगम जोन कमिश्नर को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण पर कार्रवाई करें। साथ ही अवैध प्लॉटिंग करने वाले लोगों से संबंधित व्यक्ति और संस्था के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नोटिस देंवे। साथ ही मौके में जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा, फोटोग्राफ लेकर पटवारी को रिपोर्ट पेश करने कहा है। गड़बड़ी पाए जाने पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Jan 5, 2025 - 18:16
 0  4
रायपुर अवैध प्लॉटिंग पर निगम का एक्शन:भावना नगर में तोड़ी बाउंड्री-वॉल, अधिकारी बोले- अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
रायपुर नगर निगम अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रविवार भावना नगर में जोन 9 के अधिकारियों ने कॉलोनी में लगभग 40×50 वर्गफीट की अवैध प्लीन्थ को तोड़ा है। रायपुर निगम जोन 9 के कमिश्नर संतोष पाण्डेय के बताया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड नम्बर के भावना नगर क्षेत्र में कॉलोनी का निरीक्षण किया गया था। रायपुर नगर निगम को शिकायत मिली थी कि करीब 2000 वर्गफीट के प्लॉट में कब्जा किया गया है। जिसके बाद जमीन घेरने के लिए बनाई जा रही दीवार को तोड़ा गया है। 15 दिन का दिया गया था समय जोन 9 के कमिश्नर ने बताया कि लोगों के शिकायत के बाद निगम की कार्रवाई से पहले आपत्ति के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। इसकी सूचना अखबार में भी प्रकाशित करवाई गई थी। 15 दिनों तक प्रकरण में दावा-आपत्ति नहीं होने पर अवैध प्लीन्थ के तोड़फोड़ की गई है। कलेक्टर ने दिए हैं निर्देश रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने जिले के राजस्व अमला और नगर निगम जोन कमिश्नर को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण पर कार्रवाई करें। साथ ही अवैध प्लॉटिंग करने वाले लोगों से संबंधित व्यक्ति और संस्था के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नोटिस देंवे। साथ ही मौके में जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा, फोटोग्राफ लेकर पटवारी को रिपोर्ट पेश करने कहा है। गड़बड़ी पाए जाने पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations