BCCI Secretary: छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के नए कोषाध्यक्ष, आशीष शेलार की लेंगे जगह

Prabhtej Singh Bhatia: छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है। वह इस पद पर आशीष शेलार की जगह लेंगे।

Jan 13, 2025 - 15:57
 0  4
BCCI Secretary: छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के नए कोषाध्यक्ष, आशीष शेलार की लेंगे जगह

BCCI Secretary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। 12 जनवरी रविवार को मुंबई में हुई बैठक में प्रभतेज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना गया है। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का (सीएससीएस) का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा।

अगले तीन वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे भाटिया

प्रभतेज सिंह भाटिया अगले तीन वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे, और वे इस समय के बाद फिर से चुनाव में भाग लेने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, किसी भी अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है, और वे लगातार तीन बार इस पद पर रह सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कार्यकाल के बीच तीन वर्षों का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड भी होता है।

यह भी पढ़े: IAS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! सुब्रत साहू समेत 8 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें LIST

कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया

साल 1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया राज्य के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। दोनों में ही क्रिकेट के प्रति काफी जूनून है, यही वजह है कि उन्होंने राज्य क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। प्रभतेज सिंह के पिता बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations