Bijapur: कांग्रेस ने 10 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, मद्देड़ से मुतैया और बेदरे से कमला होंगी कांग्रेस प्रत्या
कांग्रेस ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे मिच्चा मुतैया को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-3 बेदरे सीट से कमला मिच्चा को उम्मीदवार घोषित किया है।
What's Your Reaction?


