पंचायत चुनाव..मतदाताओं में दिखा उत्साह:कोंडागांव में SP समेत अधिकारियों ने डाला वोट; संवेदनशील गांवों में केंद्रों का किया निरीक्षण
कोंडागांव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में विशेषकर महिलाएं और युवा मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने चिखलपुट्टी मतदान केंद्र में कतार में लगकर मतदान किया और सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने पुलिस अधीक्षक के साथ संवेदनशील मर्दापाल क्षेत्र के दूरस्थ गांवों का दौरा किया। अधिकारियों ने मर्दापाल, हसलनार, पदनार, पुसपाल, जोड़ेंगा और बनियागांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश दांडे भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?


