GPM में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण:74 केंद्रों में मतदान, कलेक्टर ने बैगा बहुल क्षेत्रों में किया निरीक्षण; वोटर्स में दिखा उत्साह

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान हुए। गौरेला जनपद के 174 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने दूरदराज के वनांचल क्षेत्र में स्थित बैगा आदिवासी बहुल मतदान केंद्रों का दौरा किया। कलेक्टर ने गिरवर, अंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी, पंडरीपानी, कोरजा और गोरखपुर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं का जायजा लिया, जिसमें छाया और पेयजल व्यवस्था प्रमुख थी। साथ ही मतदान कक्षों में चल रही मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। विशेष रूप से बैगा जनजाति बहुल क्षेत्र अंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी और पंडरीपानी में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड भी कलेक्टर के साथ निरीक्षण में शामिल रहे।

Feb 17, 2025 - 17:35
 0  5
GPM में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण:74 केंद्रों में मतदान, कलेक्टर ने बैगा बहुल क्षेत्रों में किया निरीक्षण; वोटर्स में दिखा उत्साह
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान हुए। गौरेला जनपद के 174 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने दूरदराज के वनांचल क्षेत्र में स्थित बैगा आदिवासी बहुल मतदान केंद्रों का दौरा किया। कलेक्टर ने गिरवर, अंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी, पंडरीपानी, कोरजा और गोरखपुर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं का जायजा लिया, जिसमें छाया और पेयजल व्यवस्था प्रमुख थी। साथ ही मतदान कक्षों में चल रही मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। विशेष रूप से बैगा जनजाति बहुल क्षेत्र अंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी और पंडरीपानी में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड भी कलेक्टर के साथ निरीक्षण में शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations