कोरबा के सरपंच चुनाव में गड़बड़ी:मतपत्र में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदले, 2 घंटे रुका मतदान; नया मतपत्र जारी कर शुरू हुई प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सरपंच चुनाव के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई। करतला विकासखंड के चीता पाली गांव और डोकरमना पंचायत में मतपत्रों में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदल गए। चीता पाली में सरपंच पद की उम्मीदवार तिलोत्तमा नगेसिया को आवंटित ताला-चाबी का चिन्ह किसी और प्रत्याशी के नाम के सामने छप गया। इसी तरह डोकरमना पंचायत में भी गड़बड़ी सामने आई। यहां प्रत्याशी धनमती के नाम के सामने धनेश्वरी का चुनाव चिन्ह और धनेश्वरी के नाम के आगे धनमती का चुनाव चिन्ह छप गया। मतपत्र में हुई इस गड़बड़ी से मतदाताओं में भारी भ्रम की स्थिति बन गई। गड़बड़ी के कारण दो घंटे तक रुका मतदान इस गड़बड़ी के कारण करीब दो घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। मतदान केंद्र पर हंगामा होने के बाद तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए नए मतपत्र की व्यवस्था की गई, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। इस मामले में जानकारी लेने के लिए कोरबा जनपद सीईओ से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। कोरबा और करतला विकासखंड की पंचायतों में सरपंच, उप सरपंच और पंचों के चयन के लिए मतदान चल रहा है। इस गड़बड़ी को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।

Feb 17, 2025 - 17:35
 0  5
कोरबा के सरपंच चुनाव में गड़बड़ी:मतपत्र में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदले, 2 घंटे रुका मतदान; नया मतपत्र जारी कर शुरू हुई प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सरपंच चुनाव के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई। करतला विकासखंड के चीता पाली गांव और डोकरमना पंचायत में मतपत्रों में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदल गए। चीता पाली में सरपंच पद की उम्मीदवार तिलोत्तमा नगेसिया को आवंटित ताला-चाबी का चिन्ह किसी और प्रत्याशी के नाम के सामने छप गया। इसी तरह डोकरमना पंचायत में भी गड़बड़ी सामने आई। यहां प्रत्याशी धनमती के नाम के सामने धनेश्वरी का चुनाव चिन्ह और धनेश्वरी के नाम के आगे धनमती का चुनाव चिन्ह छप गया। मतपत्र में हुई इस गड़बड़ी से मतदाताओं में भारी भ्रम की स्थिति बन गई। गड़बड़ी के कारण दो घंटे तक रुका मतदान इस गड़बड़ी के कारण करीब दो घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। मतदान केंद्र पर हंगामा होने के बाद तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए नए मतपत्र की व्यवस्था की गई, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। इस मामले में जानकारी लेने के लिए कोरबा जनपद सीईओ से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। कोरबा और करतला विकासखंड की पंचायतों में सरपंच, उप सरपंच और पंचों के चयन के लिए मतदान चल रहा है। इस गड़बड़ी को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations