सूरजपुर जिला पंचायत चुनाव में बवाल:प्रमाण पत्र में देरी से नाराज प्रत्याशी, समर्थकों ने की नारेबाजी; कहा- अधिकारी दबाव में काम कर रहे
सूरजपुर जिला पंचायत में गुरुवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र वितरित करने में देरी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। नाराज प्रत्याशियों के समर्थकों ने जिला पंचायत परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप है कि अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं। विशेष रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) और सहायक संचालक पर यह आरोप लगाए गए। प्रत्याशियों का कहना है कि जीत के बाद भी उन्हें समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। इस विलंब से उनके कार्यभार ग्रहण करने में भी देरी हो रही है।
What's Your Reaction?


