त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदान जागरूकता:मरवाही के रानी दुर्गावती कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन; वोटिंग प्रक्रिया समझाई

मरवाही स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एम.ए. के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्रवासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। यह प्रदर्शन 23 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराना था। विभाग अध्यक्ष डॉ. वर्षा अग्रहरि के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्राध्यापक डॉ. कंचन सिंह चौहान और डॉ. राजेश रमन झा ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री लोक सिंह और सी.एस. मरावी का मार्गदर्शन भी सराहनीय रहा। कार्यक्रम में मतदान दल के रूप में कई विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें शेषमन यादव, दया यादव, लक्ष्मी यादव, गायत्री केवट, आरती केवट, गीतांजलि पुरी, कमलेश्वरी, दीपक केवट, गौरी, वश्मी, अंजू पेंद्रो, देवेन्द्र केवट, सुभद्रा और अभिषेक शामिल रहे।

Feb 22, 2025 - 12:23
 0  6
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदान जागरूकता:मरवाही के रानी दुर्गावती कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन; वोटिंग प्रक्रिया समझाई
मरवाही स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एम.ए. के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्रवासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। यह प्रदर्शन 23 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराना था। विभाग अध्यक्ष डॉ. वर्षा अग्रहरि के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्राध्यापक डॉ. कंचन सिंह चौहान और डॉ. राजेश रमन झा ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री लोक सिंह और सी.एस. मरावी का मार्गदर्शन भी सराहनीय रहा। कार्यक्रम में मतदान दल के रूप में कई विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें शेषमन यादव, दया यादव, लक्ष्मी यादव, गायत्री केवट, आरती केवट, गीतांजलि पुरी, कमलेश्वरी, दीपक केवट, गौरी, वश्मी, अंजू पेंद्रो, देवेन्द्र केवट, सुभद्रा और अभिषेक शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations