ग्राम पंचायत साल्ही में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की जीत:मनेंद्रगढ़ में केवल सिंह मरकाम 286 वोटों से जीते, ग्रामीणों ने मनाया जश्न
मनेंद्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत साल्ही में 25 सालों से चली आ रही एक परिवार की सत्ता का अंत हो गया है। त्रिकोणीय मुकाबले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी केवल सिंह मरकाम ने शानदार जीत दर्ज की है। पंचायत चुनाव में केवल सिंह मरकाम को 286 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमर सिंह श्याम को 124 वोट मिले। तीसरे उम्मीदवार प्रीतम सिंह को 50 वोट मिले। अब तक पंचायत की कमान अमर सिंह श्याम और उनकी पत्नी रामबाई श्याम के हाथों में थी। केवल सिंह मरकाम बने सरपंच पूर्व उपसरपंच रहे केवल सिंह मरकाम अब नए सरपंच होंगे। उनकी जीत से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब पंचायत में पारदर्शिता आएगी और विकास कार्य तेज होंगे। पंचायत के विकास को प्राथमिकता देने का वादा परिणाम घोषणा के बाद समर्थकों ने जश्न मनाया। मितानिन ने नवनिर्वाचित सरपंच का स्वागत किया। केवल सिंह मरकाम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने पंचायत के विकास को प्राथमिकता देने का वादा किया है।
What's Your Reaction?


