संसद मानसूत्र सत्र…विपक्ष ने लोकतंत्र से खिलवाड़ का काम:ऑनलाइन गेमिंग-टैक्स-खनिज से जुड़े बिल लाने केंद्र सरकार ने किया संविधान संशोधन, पीएम ने उठाए बड़े कदम; भूपेश ने छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटा

संसद भवन के मानसून सत्र में पास हुए नए विधेयकों और विपक्ष की भूमिका को लेकर राजनांदगांव सांसद और बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय ने शुक्रवार 22 अगस्त को मीडिया से चर्चा की। मीडिया से चर्चा के सांसद पांडेय ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली की सराहना की और विपक्ष को जमकर घेरा। सांसद पांडेय ने कहा, 14 विधेयकों में से 12 विधेयक पास हुए है। राष्ट्रपति की मोहर इन संशोधित विधेयकों पर लगनी है। विधेयकों के अलावा संसद में विपक्ष नेताओं की कार्यप्रणाली पर सांसद पांडेय ने विपक्षी नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है। सांसद पांडेय ने सदन के विपक्षी नेताओं के कार्यप्रणाली की निंदा की और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ का खजाना लूटने का आरोप लगाया है। ऑनलाइन जुए पर लगेगा नियंत्रण सांसद संतोष पांडेय ने बताया, कि ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025 पारित हो गया। इस विधेयक को मंजूरी मिलते ही देश भर में ये लागू होगा। सांसद के अनुसार इस बिल के लागू होने से जुआ-सट्टेबाजी और इस वजह से हो रही आत्महत्याओं पर नियंत्रण लगेगा। भाजपा प्रवक्ता ने बताया, कि देश में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कानून बनाने का निर्णय लिया। 141 प्रतिशत टैक्स वृद्धि हुई सांसद पांडेय ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, कि पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर आयकर प्रणाली में बड़ा सुधार किया गया है। पहले आयकर कानून में 47 चैप्टर थे, जिन्हें घटाकर अब केवल 23 चैप्टर कर दिया गया है। इससे कर कानून को सरल और आम जनता के लिए सहज बनाया गया है। संतोष पांडे ने कहा कि यह सुधार हमारी अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने वाला है। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि 2013 में देश का टैक्स रेवेन्यू लगभग 7 लाख 21 हजार करोड़ था, जो अब बढ़कर 27 लाख करोड़ से अधिक हो चुका है। यह 141 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि है, जो मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की सफलता को दर्शाता है। भूपेश बघेल पर कसा तंज सांसद पांडेय ने पूर्व सीएम द्वारा लगाए गए आरोपों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, कि भूपेश बघेल गलत बयानबाजी करके मुद्दों से भटकाते है। उन्हींने छत्तीसगढ़ को घात पहुंचाया है। नदी में तैरकर-गेड़ी चढ़कर और छत्तीसगढ़ी बोलकर भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटने का काम किया है।

Aug 22, 2025 - 14:52
 0  3
संसद मानसूत्र सत्र…विपक्ष ने लोकतंत्र से खिलवाड़ का काम:ऑनलाइन गेमिंग-टैक्स-खनिज से जुड़े बिल लाने केंद्र सरकार ने किया संविधान संशोधन, पीएम ने उठाए बड़े कदम; भूपेश ने छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटा
संसद भवन के मानसून सत्र में पास हुए नए विधेयकों और विपक्ष की भूमिका को लेकर राजनांदगांव सांसद और बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय ने शुक्रवार 22 अगस्त को मीडिया से चर्चा की। मीडिया से चर्चा के सांसद पांडेय ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली की सराहना की और विपक्ष को जमकर घेरा। सांसद पांडेय ने कहा, 14 विधेयकों में से 12 विधेयक पास हुए है। राष्ट्रपति की मोहर इन संशोधित विधेयकों पर लगनी है। विधेयकों के अलावा संसद में विपक्ष नेताओं की कार्यप्रणाली पर सांसद पांडेय ने विपक्षी नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है। सांसद पांडेय ने सदन के विपक्षी नेताओं के कार्यप्रणाली की निंदा की और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ का खजाना लूटने का आरोप लगाया है। ऑनलाइन जुए पर लगेगा नियंत्रण सांसद संतोष पांडेय ने बताया, कि ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025 पारित हो गया। इस विधेयक को मंजूरी मिलते ही देश भर में ये लागू होगा। सांसद के अनुसार इस बिल के लागू होने से जुआ-सट्टेबाजी और इस वजह से हो रही आत्महत्याओं पर नियंत्रण लगेगा। भाजपा प्रवक्ता ने बताया, कि देश में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कानून बनाने का निर्णय लिया। 141 प्रतिशत टैक्स वृद्धि हुई सांसद पांडेय ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, कि पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर आयकर प्रणाली में बड़ा सुधार किया गया है। पहले आयकर कानून में 47 चैप्टर थे, जिन्हें घटाकर अब केवल 23 चैप्टर कर दिया गया है। इससे कर कानून को सरल और आम जनता के लिए सहज बनाया गया है। संतोष पांडे ने कहा कि यह सुधार हमारी अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने वाला है। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि 2013 में देश का टैक्स रेवेन्यू लगभग 7 लाख 21 हजार करोड़ था, जो अब बढ़कर 27 लाख करोड़ से अधिक हो चुका है। यह 141 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि है, जो मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की सफलता को दर्शाता है। भूपेश बघेल पर कसा तंज सांसद पांडेय ने पूर्व सीएम द्वारा लगाए गए आरोपों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, कि भूपेश बघेल गलत बयानबाजी करके मुद्दों से भटकाते है। उन्हींने छत्तीसगढ़ को घात पहुंचाया है। नदी में तैरकर-गेड़ी चढ़कर और छत्तीसगढ़ी बोलकर भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटने का काम किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations