CG Budget 2025: सरकार ने सदन पर रखा 19 हजार करोड़ से अधिक का तृतीय अनुपूरक बजट, जानें पूरी Detail…

Chhattisgarh Budget 2025: रायपुर में विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने पटल पर तृतीय अनुपूरक बजट रखा।

Feb 25, 2025 - 12:37
 0  4
CG Budget 2025: सरकार ने सदन पर रखा 19 हजार करोड़ से अधिक का तृतीय अनुपूरक बजट, जानें पूरी Detail…

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने पटल पर तृतीय अनुपूरक बजट रखा। यह करीब 19 हजार 762 करोड़ का है। अब इस पर मंगलवार को चर्चा होगी। इसके बाद तृतीय अनुपूरक बजट पारित होगा। तृतीय अनुपूरक बजट की राशि मिलने के बाद कुल बजट का आकार 1 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक का हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG budget 2025: साय सरकार का दूसरा बजट मार्च में होगा पेश! वित्त मंत्री अलग-अलग विभाग के मंत्रियों से करेंगे चर्चा

CG Budget 2025: तृतीय अनुपूरक बजट की बड़ी राशि

बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ का मुख्य बजट पेश किया था। तृतीय अनुपूरक बजट की बड़ी राशि छत्तीसगढ़ राज्य विकास ऋण के लिए रखी गई है। इसके अलावा नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, उपभोक्ताओं को विद्युत शुल्क में सब्सिडी के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है।

वहीं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत कम्प्यूटर विहीन ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर की खरीदी करने के लिए भी राशि रखी गई है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, नवा रायपुर में पेयजल की व्यवस्था, शिक्षा के अधिकार कानून के तहत विद्यार्थियों की फीसद, इलेक्टि्रक व्हीकल की सब्सिडी, कृतष उन्नति योजना के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है।

एक साल में ऐसा बड़ा बजट

  • 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ का मुख्य बजट
  • 7 हजार 329 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट
  • 805 करोड़ 71 लाख का दूसरा अनुपूरक बजट
  • 19 करोड़ 762 लाख का तीसरा अनुपूरक बजट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations