भिलाई में युवक पर चाकू से हमला:खून से लथपथ हालत में दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया; प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग रेफर

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को खून से लथपथ हालत में सुपेला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिस युवक को चाकू मारा गया उसकी पहचान गोपी तिवारी (24 साल) निवासी कैंप 1 शास्त्री नगर भिलाई के रूप में हुई है। मंगलवार 25 फरवरी की रात गोपी को उसका दोस्त मंगल सिंह लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया था। यहां गोपी का प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने पाया कि युवक पर चाकू से कई वार किए गए हैं। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। छावनी पुलिस भी सूचना मिलते ही वहां पहुंच गई। मंगल सिंह ने बताया कि वो भी शास्त्री नगर में रहता है और गोपी का दोस्त है। उसने बताया कि मंगलवार रात मुन्ना होटल के पास गोपी तिवारी खड़ा था। इसी दौरान वहां वहीं के निवासी रवि तिवारी और उसका भाई पहुंच गए। वो लोग गोपी से बहस करने लगे। अचानक दोनों के पीच हाथापाई हो गई। इसी झगड़े में रवि ने चाकू निकाला और गोपी के शरीर पर कई वार किए। इससे वह वहीं खून से लतपथ हालत में गिर गया। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए। मंगल ने बताया कि गोपी के काफी अधिक खून निकल रहा है और वो बेहोश हो गया था। इसलिए उसने एक गाड़ी बुलाई और लोगों की मदद से उसे सुपेला अस्पताल लाया। इस दौरान लोगों ने डायल 112 को भी फोन कर दिया। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Feb 26, 2025 - 10:15
 0  7
भिलाई में युवक पर चाकू से हमला:खून से लथपथ हालत में दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया; प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग रेफर
भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक को खून से लथपथ हालत में सुपेला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिस युवक को चाकू मारा गया उसकी पहचान गोपी तिवारी (24 साल) निवासी कैंप 1 शास्त्री नगर भिलाई के रूप में हुई है। मंगलवार 25 फरवरी की रात गोपी को उसका दोस्त मंगल सिंह लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया था। यहां गोपी का प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने पाया कि युवक पर चाकू से कई वार किए गए हैं। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। छावनी पुलिस भी सूचना मिलते ही वहां पहुंच गई। मंगल सिंह ने बताया कि वो भी शास्त्री नगर में रहता है और गोपी का दोस्त है। उसने बताया कि मंगलवार रात मुन्ना होटल के पास गोपी तिवारी खड़ा था। इसी दौरान वहां वहीं के निवासी रवि तिवारी और उसका भाई पहुंच गए। वो लोग गोपी से बहस करने लगे। अचानक दोनों के पीच हाथापाई हो गई। इसी झगड़े में रवि ने चाकू निकाला और गोपी के शरीर पर कई वार किए। इससे वह वहीं खून से लतपथ हालत में गिर गया। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए। मंगल ने बताया कि गोपी के काफी अधिक खून निकल रहा है और वो बेहोश हो गया था। इसलिए उसने एक गाड़ी बुलाई और लोगों की मदद से उसे सुपेला अस्पताल लाया। इस दौरान लोगों ने डायल 112 को भी फोन कर दिया। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations